Aishwarya Awasthi
Sep 23,2024आम लोग अब म्यूचुअल फंड्स में खुलकर निवेश कर रहे हैं.
ये बैंकों में पैसे रखने से अधिक मुनाफे से भरा है.
AMFI के आंकड़े से साफ है कि म्यूचुअल फंड लंबी अवधि में मोटी रकम देती है.
एक खास म्यूचुअल फंड स्कीम ने पिछले 1 साल में 70% से अधिक का रिटर्न दिया है.
Invesco India Focused Fund ने 10 लाख रुपये पर तगड़ा मुनाफा दिया है.
10 लाख को एक साल में 17.18 लाख रुपये बना दिया है.
इस का मौजूदा फंड साइज 3000 करोड़ रुपये से अधिक है.
यह एक एक्विटी फंड है, जिसमें निवेश का पैसा विभिन्न कंपनियों के शेयरों में लगता है.
निवेश म्यूचुअल फंड में निवेश करके करीब डबल मुनाफा लेंगे.
Thanks For Reading!