कैबिनेट में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर आई है.
कैबिनेट में केंद्र कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता कि बढ़ोतरी Cabinet ने मंज़ूरी दी है.
सबसे बड़ी राहत की सांस किसानों को मिली है.
किसानों के लिए कैबिनेट में एमसआई बढ़ाई गई है.
जी हां कैबिनेट ने रबी फसलों की MSP बढ़ाने को मंजूरी दी गई.
जी हां काफी समय बाद मोदी कैबिनेट ने रबी फसलों की MSP में बढ़ोतरी की मंजूरी दी है.
गेहूं का एमएसपी 150 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 2,275 रुपये से 2,425 रुपये कर दिया गया है
पहले गेहूं का MSP ₹2,275 प्रति क्विंटल था.
सरसों का एमएसपी 300 रुपये बढ़ाकर 5,950 रुपये हुआ.
चना का एमएसपी 210 रुपये बढ़ाकर 5,650 रुपये कर दिया गया है
इस फैसले से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी.
रबी फसलों की बढ़ी MSP से उत्पादन लागत को कवर करने में मदद मिलेगी
Thanks For Reading!