Most Expensive Vegetable: ये है दुनिया की सबसे महंगी सब्जी!
Aishwarya Awasthi
Apr 08,2024
दुनियाभर में कई तरह की सब्जी होती हैं.
लेकिन हॉप शूट्स को दुनिया की सबसे महंगी सब्जी मानते हैं.
इसकी खेती भी इसलिए बड़े रूप में की जाती है.
इसका भाव 85 हजार रुपये प्रति किलोग्राम तक होता है.
यानी की साफ है आम इंसान के लिए इसे खरीदना आसान नहीं है.
किसानों के लिए इसकी खेती में काफी मुश्किलें भी होती हैं.
हालांकि इसके अंदर कई हेल्दी गुण भी पाए जाते हैं.
हॉप शूट्स का पौधा अंगूर की बेल की तरह होता है.
हॉप के पौधे को लगाने और इसके रखरखाव का खर्चा हर किसान के बस में नहीं है.
Thanks For Reading!
Next: क्या म्यूचुअल फंड पर लगता है टैक्स? जानें यहां
और खबरें देखें