मनी प्लांट से लेकर तुलसी तक, इन टिप्स से हमेशा रहेंगे पौधे

Aishwarya Awasthi

Nov 21,2024

सर्दी के मौसम में मनी प्लांट, तुलसी जैसे पौधे खास केयर चाहते हैं.

पौधों को हमेशा हरा रखना हर कोई चाहता है.

ऐसे में हम जानेंगे कुछ खास पौधे जिनको कुछ टिप्स से रख सकते हैं हरा.

तुलसी को हरा रखने के लिए पौधे को हल्की धूप दें और पानी कम दें.

मनी प्लांट में एक दिन छोड़कर पानी दें और जैविक खाद डालें.

क्रासुला को रोशनी वाली जगह पर ही रखें.

स्पाइडर प्लांट की जड़ में हल्दी का पानी डालना बेस्ट होगा.

शमी के पौधे को सूरज की धूप जरूर देना चाहिए.

अपराजिता की सूखी पत्तियों को हटाने से पौधा हरा रहेगा.

इसके अलावा इन पौधों में कम पानी दें, जैविक खाद डालें और थोड़ी धूप दिखाएं.

(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: Smart SIP या Regular SIP: निवेश के लिए क्या बेस्ट, जानें पूरा गणित