मनी प्लांट को घर की शोभा बढ़ाने के लिए लगाया जाता है.
सर्दियों में पाले और कोहरे से बचाने के लिए घर के अंदर या ढक कर रखें.
अगर मनी प्लांट पानी की बोतल में लगा है, तो 15 दिन बाद पानी बदलें.
मिट्टी में मनी प्लांट लगाने पर गमले में पानी की निकासी का ध्यान रखें.
गमले में छेद करें ताकि पानी बाहर निकल सके.
मनी प्लांट में विटामिन E और C के कैप्सूल का पानी में मिक्स करके डालें.
पत्तियों के पीले होने पर ओलिव ऑयल, सरसों और बादाम का तेल मिलाकर यूज करें.
चमेली का तेल भी मनी प्लांट के लिए फायदेमंद होता है.
दीवार पर मनी प्लांट चढ़ने से उसके पत्ते बड़े और हरे होते हैं.
तेज धूप से बचाएं और ह्यूमिडिटी में रखें.
(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!