मनी प्लांट का पौधा घर में लगाना लकी मानते हैं.
इस पौधे को हमेशा स्पेशल केयर की होती है जरूरत .
हमारी छोटी सी गलतियों से मनी प्लांट सूख जाता है.
कभी भी सूरज की सीधी धूप वाली जगह पौधा ना रखें.
अगर मिट्टी नम है तो पौधे में कभी भी पानी ना दें.
समय समय पर इसके पौधे की पत्तियों की छटाई जरूरी है.
अगर जरूरत हो तो जैविक खाद का ही यूज करें.
मनी प्लांट की पत्तियों को नीम के पानी से 15 दिन में एक बार साफ करें.
सर्दियों में ओस और पाले से मनी प्लांट को बचाएं.
अगर पत्ते पीले पड़ रहे हैं तो तुरंत इनको तोड़ देना चाहिए.
(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!