मनी प्लांट का पौधा घरों में खास रूप से लगाते हैं.
मनी प्लांट को खास केयर की जरूरत होती है.
कम देखभाल में जल्दी सूख जाता है ये पौधा.
घर में धन की वर्षा वाला ये पौधा सही दिशा में रखें.
सही दिशा में ना रखने से कंगाली तक आ सकती है.
वास्तु के अनुसार घर के पूर्वात्तर दिशा में ना लगाएं मनी प्लांट.
मानते हैं पूर्वात्तर में प्लांट रखना अशुभ असर डालता है.
असल में दक्षिण दिशा में मनी प्लांट लगाना लकी मानते हैं.
तो अब से मनी प्लांट को हमेशा सही दिशा में ही रखें.
Thanks For Reading!