मनी प्लांट के पौधे को मनी मेकिंग भी कहा जाता है.
वास्तु के अनुसार इस पौधे को लगाने से धन की वृद्धि होती है.
इस पौधे को घर के अलावा ऑफिस की सीट पर लगाना भी मानते हैं लकी.
मनी प्लांट को कभी भी घर के गेट पर नहीं लगाना चाहिए.
मनी प्लांट के पौधे के लिए जलनिकासी वाली मिट्टी को चुनें.
इस पौधे को बार बार पानी देने से बचना चाहिए.
मनी प्लांट में घर की बनी जैविक खाद को डालना चाहिए.
मनी प्लांट के पौधे को हमेशा तेज धूप से दूर रखें.
पत्तियों में अगर कीड़ा लग जाए तो नीम के तेल को छिड़कें.
पीले पड़ रहे पत्तों को पौधे से तुरंत अलग कर देना चाहिए.
Thanks For Reading!