मनी प्लांट को घर के अंदर और बाहर दोनों जगह रखा जा सकता है.
मनी प्लांट को गमले में मिट्टी और पानी दोनों में लगाते हैं.
मनी प्लांट को जरूरत के हिसाब से पानी, हल्की धूप और खाद चाहिए होती है.
अब जानेंगे कैसे किचन में रखी कुछ चीजें मनी प्लांट को हरा रख सकती हैं.
फंगस को भगाने के लिए पौधे की मिट्टी में हल्दी को डाल सकते हैं.
यूज की हुई चाय पत्तियों को धोकर गमले में डालना बेस्ट माना जाता है.
मिट्टी में एप्सम सॉल्ट डालने से पत्तियां हरी और घनी होती हैं.
मनी प्लांट में आप केला के छिल्कों को सुखाकर पीसकर डाल सकते हैं.
मनी प्लांट की ग्रोथ बनाए रखने के लिए पौधे को ट्रिम करते रहें.
(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!