मनी प्लांट को हरा रखने के लिए वीक करें ये काम,फिर देखें पत्तियों की चमक

Aishwarya Awasthi

Dec 16,2024

मनी प्लांट घर की सुंदरता और समृद्धि का प्रतीक मानते हैं.

सही देखभाल के बिना मनी प्लांट मुरझा सकता है.

मनी प्लांट को पानी, खाद और धूप का सही संतुलन चाहिए.

हफ्ते में 1-2 बार पत्तियों पर हल्का पानी स्प्रे करें.

वीक में एक बार जड़ों के साथ पत्तियों को भी पानी देना जरूरी है.

पत्तियों पर जमी धूल को साफ करने से पौधा स्वस्थ रहता है.

पौधे की ग्रोथ के लिए वीक में एक बार खाद डालें.

वीक में एक बार नीम के तेल से स्प्रे करें.

पत्तियों को हरा रखने के लिए हल्दी का पानी डालें.

सही देखभाल से मनी प्लांट तेजी से बढ़ता और हरा-भरा रहता है.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: 12 Tips: सर्दियों में ताबड़तोड़ मिलेगा बाइक को माइलेज…कैसे