मनी प्लांट को नवंबर में हरा रखने के खास टिप्स हैं.
मनी को अच्छी वेंटिलेशन वाली जगह पर रखें.
मनी प्लांट को जरूरत से ज्यादा बिल्कुल पानी ना दें.
मनी प्लांट के पत्तों पर पानी का छिड़काव करें.
पौधे की टाइम टू टाइम जांच करें और कीटों को हटा दें.
मनी प्लांट के पुराने और पीले पत्तों को हटाएं.
फ़ंगस हटाने के लिए इसकी मिट्टी में हल्दी मिलाएं.
मिट्टी में एप्सम सॉल्ट मिलाने से मनी प्लांट पत्ते घने और हरे-भरे होते हैं.
मनी प्लांट की मिट्टी में गोबर या वर्मी कम्पोस्ट की खाद डालें.
इस पौधे की मिट्टी में कोकोपिट भी मिलाएं.
मनी प्लांट की बोतल में विटामिन-ई या सी के कैप्सूल काटकर डालें.
Thanks For Reading!