मोटी रकम निवेश करने का बेस्ट ऑप्शन है म्यूचुअल फंड.
इसमें हर साल स्टेप-अप करने से संपत्ति में तेजी से वृद्धि होती है.
लगातार निवेश जारी रखने पर कंपाउंडिंग से मिलते हैं बड़े फायदे.
कंपाउंडिंग का बेनेफिट्स तब मिलेगा जब निवेश लंबे समय तक करेंगे.
₹70,000 से निवेश शुरू करने पर 7 साल में ₹1.19 करोड़ का कॉर्पस बन सकता है.
10 साल में निवेश से ₹2.36 करोड़और 12 साल में ₹3.15 करोड़ का फंड बन सकता है.
15 साल में 6.07 करोड़ रुपये का कॉर्पस तैयार हो सकता है.
16वें साल से कॉर्पस में ₹1 करोड़ से ज्यादा की बढ़ोतरी होनी शुरू हो जाएगी.
16वें साल में कुल कॉर्पस ₹7.22 करोड़ हो जाएगा.
17वें साल में कॉर्पस बढ़कर ₹8.55 करोड़हो जाएगा.
18वें साल में आपका कुल कॉर्पस ₹10.09 करोड़ हो जाएगा.
20 साल में कॉर्पस बढ़कर ₹13.92 करोड़ हो जाएगा.
Thanks For Reading!