Minors SIP Rule: 18 साल से कम उम्र में कर सकते हैं इन्वेस्टमेंट?

Aishwarya Awasthi

Aug 03,2024

म्यूचुअल फंड को निवेश के लिए अच्छी स्कीम मानते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

इसका एवरेज रिटर्न करीब 12% है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

लेकिन क्या 18 साल से कम उम्र पर म्यूचुअल फंड में कर सकते हैं निवेश.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

आइए जानें माइनर को लेकर SIP के नियम क्या हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

नियम के अनुसार निवेश की उम्र और  निवेश की गई राशि की कोई सीमा नहीं है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

18 साल से कम उम्र के बच्चों के पैरेंट्स को उनके नाम से निवेश करना होगा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

हालांकि ऐसी स्थिति में, बच्चा एकमात्र धारक होगा, संयुक्त धारक को अनुमति नहीं दी जाएगी.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

नाबालिगों के लिए निवेश करते समय  बच्चे की उम्र व संबंध का प्रमाण देना होगा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

पैरेंट्स को KYC से जुड़े नियमों का पालन करना होगा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

निवेश से लेकर खाते का लेन देने पैरेंट्स के भरोसे रहेगा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

बच्चे के 18 साल का होते ही माता-पिता को एसआईपी बंद करनी होगी.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

Thanks For Reading!

Next: 10 कारण: नहीं लगेगा चूना…घर खरीदने से पहले जानें ये बातें