कचरे से 6 करोड़ की कमाई, सरकार ने कैसे किया ये कमाल?

Aishwarya Awasthi

Nov 12,2024

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने स्वच्छता और लंबित मामलों के निपटारे के लिए विशेष अभियान 4.0 चलाया.

यह अभियान 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 तक देशभर में आयोजित किया गया.

इस दौरान 33,842 से अधिक स्वच्छता अभियानों को सफलतापूर्वक पूरा किया गया.

अभियान से 4.17 लाख वर्ग फुट कार्यालय की जगह खाली हुई.

स्क्रैप और ई-कचरे के निपटान से 5,86,583 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ.

यानी करीब 6 करोड़ के आसपास की कमाई कचरे से हुई है.

स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए "Waste To Wonder" प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.

इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने कचरे से कलाकृतियां बनाईं.

स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मंत्रालय ने कई कदम उठाए.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: 40 के बाद बनेंगे करोड़पति,गांठ बांध लें 18X15X10 का फॉर्मूला