बचत के पैसे को सही जगह निवेश करने से अच्छा रिटर्न मिल सकता है.
एफडी में निवेश सुरक्षित है लेकिन रिटर्न कम होता है.
म्यूचुअल फंड में निवेश करके बड़ा फंड बनाया जा सकता है.
म्यूचुअल फंड में SIP शुरू करना निवेश का सही तरीका है.
30 साल तक हर महीने 8,000 रुपये का निवेश करोड़पति बनाएगा.
इसमें 30 सालों में औसतन 11% वार्षिक रिटर्न की संभावना है.
करोड़पति बनने किए 30 साल तक 8,000 निवेश पर 11% का रिटर्न मिलेगा.
इस हिसाब ससे 30 साल की अवधि में करीब 2 करोड़ रुपये का फंड बन सकता है.
इसमें कैलकुलेशन के हिसाब से इन्वेस्टमेंट करीब ₹28,80,000 होगा.
आपको इंट्रस्ट रिटर्न करीब ₹1,97,61,823 मिल सकता है.
इस हिसाब से टोटल वैल्यू करीब ₹2,26,41,823 हो सकती है.
(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!