2025 में करोड़पति बनाएगा ये सेक्टर,समझें इसे डिटेल में....

Aishwarya Awasthi

Dec 30,2024

साल 2024 में भारत में रियल एस्टेट सेक्टर में जबरदस्त बढ़त दिखी.

रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल प्रॉपर्टी दोनों में भारी डिमांड देखी गई.

रियल एस्टेट में दिल्ली एनसीआर का मार्केट सबसे अच्छा रहा.

भारत में रियल एस्टेट सेक्टर में निजी इक्विटी (PE) निवेश दोगुने से अधिक बढ़ा. 

2025 में रियल एस्टेट सेक्टर में इस साल भी जबरदस्त ग्रोथ का अनुमान है.

लग्जरी सेगमेंट में बढ़त 2025 में भी बनी रहेगी.

घर खरीदने के लिए लोगों को बजट बढ़ाना पड़ेगा.

CBRE की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2024 में 8.9 बिलियन डॉलर का निवेश दर्ज.

बता दें कि लग्जरी सेगमेंट में 2025 में भी बढ़त की संभावना है.

आने वाले साल में रियल एस्टेट एक बेहतर निवेश विकल्प है.

खेती के बाद, 7.3% योगदान के साथ यह सेक्टर दूसरा सबसे बड़ा योगदानकर्ता है.

विकसित भारत विजन के तहत रियल एस्टेट में गजब का विकास होगा.

2025 तक GDP में 13% योगदान है जिसमें रियल एस्टेट का महत्व बढ़ने की संभावना है.

शहरी क्षेत्रों में प्रॉपर्टी की बढ़ती मांग से कीमतों में वृद्धि होगी.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: SIP से बनें करोड़पति! समझें कम निवेश से करोड़ों कमाने के Best Tips