अब नहीं तो कब खरीदेंगे सोना-चांदी, फिर से गिरे दाम

Aishwarya Awasthi

Sep 17,2024

दो दिनों की तेजी के बाद सोने-चांदी के दामों में गिरावट दिखी. 

मंगलवार (17 सितंबर) को सोना-चांदी में गिरावट आ गई है.

गोल्ड फ्यूचर 109 रुपये की गिरावट के साथ दिखी.

सोना 73,387 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था.

मंगलवार कोइसकी क्लोजिंग 73,496 पर हुई थी.

इस दौरान चांदी 160 रुपये की गिरावट के साथ दिखी.

चांदी 89,449 रुपये प्रति किलोग्राम पर दर्ज हो रही थी.

मंगलवार को ये 89,609 रुपये पर बंद हुई थी.

यूएस फेड की मीटिंग से पहले निवेशक सतर्क नजर आए.  

सोने ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में $2,590 का नया लाइफ हाई छुआ.

चांदी दो महीने की ऊंचाई पर $31 के ऊपर सपाट रही.