जमकर महंगा हुआ सोना-चांदी! अभी भी खरीद लें वरना...

Aishwarya Awasthi

Sep 16,2024

त्योहारों से पहले सोने-चांदी के दाम में तेजी आई है.

पिछले 1 हफ्ते में सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा उछाल देखा गया.

सर्राफा बाजार और वायदा बाजार में भी तेजी का रुख है.

एक हफ्ते में सोना 2,100 रुपये तक महंगा हुआ.

चांदी के दाम में सीधे 7,000 रुपये का उछाल आया.

सोमवार को MCX पर सोना 148 रुपये चढ़कर 73,663 रुपये पर पहुंचा.

शुक्रवार को सोने का भाव 73,515 रुपये पर बंद हुआ था.

चांदी 955 रुपये की तेजी के साथ 90,135 रुपये पर पहुंच गई.

चांदी एक बार फिर से 90,000 रुपये के पार हो गई.

शुक्रवार को चांदी की क्लोजिंग 89,180 रुपये पर हुई थी.

त्योहारों के सीजन में सोने-चांदी की मांग बढ़ने की उम्मीद है.