सोना सस्ता तो चांदी हुई महंगी, जानें आज के रेट

12 June 2024

Aishwarya Awasthi

Jun 12,2024

सोना के दाम में बुधवार को भी सुस्ती दिखाई दी है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

बुधवार (12 जून) को MCX पर 71,488 पर ट्रेंड कर रहा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

सोना कल की क्लोजिंग 71,490 के मुकाबले पर ही लभभग है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

जबकि आज चांदी में तेजी दर्ज हो रही थी. 

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

बुधवार को चांदी 367 रुपये की तेजी के साथ 89,030 पर चल रही थी.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

मंगलवार को चांदी 88,663 पर बंद हुई थी.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

चांदी बीते हफ्ते  96,600 के ऊपर गई थी, अब ये 90,000 के नीचे आ गई है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

अब महंगाई के आंकड़ों और ब्याज दरों के पहले सोने में थोड़ी नरमी है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

अब देखना होगा कि सोना के दाम 70 हजार से कम होते हैं कि नहीं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.