फिर बढ़ी सोना-चांदी की चमक, जानें आज के रेट

05 June 2024

Aishwarya Awasthi

Jun 05,2024

मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में गोल्ड 1 पर्सेंट गिर गया था.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

तो बुधवार को भारतीय वायदा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में तेजी दिखी है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

आज MCX पर गोल्ड फ्यूचर 351 रुपये या (0.49%) की तेजी के साथ दिखा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

गोल्ड अब 72,139 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

बुधवार को सोना MCX पर 71,788 रुपये पर बंद हुआ था. 

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

चांदी की बात करें तो 124 रुपये (0.14%) की तेजी के साथ 89,783 के लेवल पर चल रहा. 

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

वहीं, बीते हफ्ते चांदी ने 96,220 का रिकॉर्ड हाई छुआ था.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

हालांकि अब चांदी के दाम गिरकर 90,000 से भी नीचे आ चुका है. 

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

बता दें कि बुधवार को इसकी क्लोजिंग 89,659 पर हुई थी.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.