सस्ता हुआ सोना-चांदी, तुरंत खरीदने का करें प्लान
21 May 2024
Aishwarya Awasthi
May 21,2024
हाल ही में सोने-चांदी ने भी अपना रिकॉर्ड हाई छुआ था.
लेकिन मंगलवार, 21 मई को भारतीय वायदा बाजार में दोनों में गिरावट दिखी है.
गोल्ड 500 रुपये से ज्यादा तो चांदी सीधे 1800 रुपये से ज्यादा गिरी है.
सोना सुबह MCX पर 536 रुपये की गिरावट के साथ 73,831 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चला.
पिछले सत्र में ये 74,367 पर बंद हुआ था.
जबकि चांदी 1830 रुपये (1.92%) की गिरावट के साथ 93,437 रुपए प्रति किलोग्राम पर चल रही थी.
बीते कारोबारी सत्र में ये 95,267 पर बंद हुई थी.
वहीं, सोने ने 75,000 और चांदी ने 95,000 का अपना रिकॉर्ड हाई छुआ था.
हालांकि अभी भी ग्लोबल बाजारों में तेजी जारी है.
Thanks For Reading!
Next: 7 पौधे: बिना धूप के भी हरे-भरे रहेंगे ये प्लांट्स
और खबरें देखें