बजट के बाद चढ़े सोना-चांदी के दाम, जानें नए रेट

Aishwarya Awasthi

Jul 24,2024

मंगलवार को बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी घटाए जाने  पर  गिरावट दर्ज हुई.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

सोना मंगलवार को 4,000 रुपये और चांदी  4,000 रुपये से ज्यादा नीचे गया था.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

अब बुधवार को सोने में अच्छी तेजी दिखाई दे रही है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

भारतीय वायदा बाजार (MCX) में दोनों ही मेटल्स आज बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

सुबह सोना एमसीएक्स पर 320 रुपये (0.47%) की तेजी दिखी.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

इसके साथ सोना 68,830 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

कल सोना 68,510 पर बंद हुआ था.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

सिल्वर इस दौरान 194 रुपये (0.23%) की तेजी के साथ 85,113 पर चल रही थी.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

कल चांदी 84,919 पर बंद हुई थी.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में चढ़ा सोना.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.