सस्ता या महंगा, कैसा चल रहा है सोना-चांदी का भाव

Aishwarya Awasthi

Sep 04,2024

कमोडिटी बाजार में सोने-चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव जारी है.

अब गिरावट के बाद वायदा बाजार में दोनों में बढ़त दिख रही है.

4 सितंबर को MCX पर सुबह सोना 105 रुपये (0.15%) की तेजी के साथ दिखा है.

इसके साथ सोना का रेट 71,486 रुपये पर चल रहा था.

मंगलवार को सोना 71,381 पर बंद हुआ था.

चांदी 64 रुपये (0.08%) की तेजी के साथ 81,273 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही थी.

मंगलवार को चांदी 81,209 रुपये पर बंद हुई थी.

हालांकि  सर्राफा बाजार में अभी भी सोने के दाम गिरे हैं.

सोने में 50 रुपये की गिरावट आई थी और चांदी 250 रुपये टूट गई थी.