फूलों से भर जाएगा गेंदा, बस इन टिप्स को कर लें फॉलो

Aishwarya Awasthi

Dec 31,2024

गेंदा के पौधे में सर्दियों में अधिक फूल के लिए कुछ बातों का ध्यान रखें.

सर्दियों में गेंदे के पौधे को नियमित धूप दिखाएं.

मिट्टी को अच्छी तरह से नरम और जल निकासी वाला रखें. 

खूब फूलों के लिए की जड़ों में पानी देने से बचें, केवल मिट्टी को नम रखें.

हर 15 दिन में गेंदा पौधे को जैविक खाद से पोषण दें.

सूखे हुए फूलों को तोड़ दें ताकि नए फूल पौधे पर खिल सकें.

तेज हवा और पाले में पौधे को किसी चीज से ढकना चाहिए.

गेंदे के पौधे को महीने में एक बार कीटनाशक से सुरक्षित करें.

नाइट्रोजन और फॉस्फोरस युक्त खाद का संतुलित यूज करें.

नियमित अंतराल पर मिट्टी को पलटकर उसमें ऑक्सीजन का संचार करें.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: बेलपत्र का पौधा हमेशा रहेगा हरा, इन टिप्स को करें फॉलो