Car Tips: इन गलतियों से बचें, मैन्युअल कार चलाने का सही तरीका जानें

Aishwarya Awasthi

Dec 14,2024

मैन्युअल गियरबॉक्स वाली कारों में गियर लीवर पर हाथ रखना नुकसानदायक हो सकता है.

गियर लीवर पर हाथ रखने से सेलेक्टर फॉर्क और रोटेटिंग कॉलर पर असर पड़ता है.

स्टीयरिंग वील पर ही दोनों हाथ रखना चाहिए.

क्लच पेडल पर पैर रेस्ट करना ईंधन खपत बढ़ा सकता है.

डेड पेडल का इस्तेमाल करें, क्लच पेडल पर पैर न रखें.

स्टॉप सिग्नल पर कार को न्यूट्रल पर रखें, गियर में छोड़ना खतरनाक हो सकता है.

गियर हमेशा स्पीड और इंजन RPM के अनुसार बदलें.

पहाड़ी पर चढ़ते वक्त क्लच दबाए रखना खतरनाक हो सकता है.

मैन्युअल गियर वाली कार चलाते समय सही ड्राइविंग आदतों को अपनाएं.

(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: कम इंटरेस्ट रेट पर पर्सनल Loan: बैंक या ऑनलाइन,कौन है सस्ता-बेस्ट!