महाराष्ट्र में फिर महायुक्ति सरकार, MVA गठबंधन की एक नहीं चली

Aishwarya Awasthi

Nov 23,2024

महाराष्ट्र में रुझानों में बीजेपी गठबंधन की आंधी देखने को मिली.

एनडीए ने महाराष्ट्र में फिर से सरकार बना ली है.

288 सीटों में से महायुती ने शाम 5 बजे तक बहुमत हासिल कर लिया है.

महायुती 288 में से करीब 218 सीटों पर आगे हैं.

26 को महायुति सरकार गठन के लिए दावा पेश करेगी.

बीजेपी ने अकेले अपने दम पर सीटें 132 सीट पर आगे है.

साफ है कि लोगों ने एक बार से बीजेपी पर भरोसा जताया है.

साफ है कि लोगों ने एक बार से बीजेपी पर भरोसा जताया है.

शाम 5 बजे तक महाराष्ट्र में बीजेपी 132 सीटों ,शिवसेना (शिंदे) 56, एनसीपी (अजित पवार) 41 पर आगे है.

कांग्रेस 16, शिवसेना (उद्धव) 20, एनसीपी (शरद पवार) 10 सीटों पर आगे है.

(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: ICICI की FD स्कीम:₹5 लाख जमा पर 15 महीने बाद की क्या होगी मैच्योरिटी?