Cibil Score खराब है? फिर भी इन जुगाड़ों से मिल सकता है लोन

Aishwarya Awasthi

Jan 07,2025

लोन मिलने में CIBIL स्कोर का अहम योगदान होता है.

खराब स्कोर के बावजूद, NBFC से लोन प्राप्त किया जा सकता है.

अच्छे CIBIL स्कोर वाले गारंटर के साथ जॉइंट लोन लेना संभव है.

सोने के गहनों के बदले लोन लेना एक आसान और सिक्योर्ड ऑप्शन है.

पहले से कराई गई FD या PPF जैसी योजनाओं के आधार पर लोन लिया जा सकता है.

खराब स्कोर पर मिलने वाले लोन की ब्याज दर अधिक हो सकती है.

कंपनियों द्वारा सैलरी का तीन गुना एडवांस लोन सुविधा.

75% तक लोन सोने की वर्तमान कीमत पर मिलता है.

LIC और PPF जैसी योजनाओं के बदले भी लोन उपलब्ध है.

सैलरी एडवांस और गोल्ड लोन के लिए कम डॉक्यूमेंटेशन की आवश्यकता है.

खराब स्कोर के बावजूद ये ऑप्शन तुरंत लोन देते हैं.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: कितने प्रकार के हैं Debit Card? जानें स्पेशल Details