लंबी दूसरी के सफर में समय बचाने के लिए ज्यादातर लोग फ्लाइट से ट्रेवल करना पसंद करते हैं
कई बार फ्लाइट बोर्डिंग के लिए जरूरत से ज्यादा लगेज पैक कर लेते हैं जिसमें कुछ प्रतिबंधित चीजें भी होती हैं
फ्लाइट में पेपर स्प्रे और छड़ी जैसे सेल्फ डिफेंस आइटम, रेज़र, ब्लेड, कैंची, नेल फाइलर और नेल कटर जैसी चीजें नहीं ले जा सकते
एयर ट्रेवल के दौरान सूखा नारियल, लाइटर, माचिस, थिनर, पेंट ले जाना अलाउड नहीं है क्योंकि ये ज्वलनशील हैं
कुछ एयरलाइन्स की उड़ानों में 100 मिली से ज्यादा लिक्विड ले जाने की परमिशन नहीं होती
जानकर हैरानी होगी लेकिन बेसबॉल बैट, हॉकी स्टिक, गोल्फ क्लब, स्की पोल्स, धनुष-तीर जैसे स्पोर्ट्स आइटम भी फ्लाइट में ले जाने की परमिशन नहीं है
कुछ एयरलाइन्स अपनी फ्लाइट में मीट, सब्जी, पानी की बोतल, खाने की चीजें तक ले जाने की परमिशन नही देतीं
Thanks For Reading!