LIC Mutual Fund ELSS Tax Saver Fund के बारे में सुना होगा.
इसमें वन-टाइम निवेश से जबरदस्त रिटर्न मिलता है.
₹1 लाख का एकमुश्त निवेश ₹16.69 लाख की वैल्यू में बदलेगा.
इसमें लम्प सम रिटर्न डेटा - 1 साल का रिटर्न: करीब 24.90% - 3 साल का रिटर्न: करीब 22.03% - 5 साल का रिटर्न: करीब 20.36%
₹5,000 की मासिक SIP ने 27 साल में 1.29 करोड़ रुपये का फंड तैयार हो सकता है
27 साल में 13% का एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया.
आपका कुल निवेश: ₹16.20 लाख और SIP की वैल्यू: ₹1.28 करोड़.
SIP के समयावधि अनुसार रिटर्न - 7 साल: 17.01% - 10 साल: 14.57%
मासिक ₹5,000 की SIP ने 5 साल में ₹12.85 लाख बनाए.
(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!