अगर कारखानों में न लगें एयर वेंटिलेटर तो ये होगा नुकसान

Aishwarya Awasthi

Sep 22,2024

कारखानों की छत पर लगी गोल-गोल चीज कई नामों से जानी जाती है.

इसे रूफ टॉप एयर वेंटिलेटर, टर्बाइन वेंटिलेटर और रूप एक्सट्रैक्टर भी कहते हैं.

अगर कारखानों में एयर वेंटिलेटर नहीं लगाए जाएं दिक्कत हो सकती है.

इसको  नहीं लगाने से कारखाने की गर्मी बाहर नहीं जा पाएगी.

वेंटिलेशन की कमी से ठंडी हवा अंदर ही रह जाएगी.

यानी हीटिंग और कूलिंग दोनों के लिए इसका कारखानों में होना जरूरी है.

वेंटिलेशन की कमी से हवा में प्रदूषक, धूल और विषाक्त गैसें जमा हो सकती हैं.

वेटिंलेशन ना होने से कर्मचारियों को सांस संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.

गंदगी और अस्वस्थ वातावरण का बुरा असर देखने को मिलेगा.

इसको लेकर कई देशों में औद्योगिक स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए नियम होते हैं.

साफ है कि कारखानों में उचित एयर वेंटिलेटर का होना अत्यंत आवश्यक है.