50+ दवाएं टेस्ट में फेल: पैरासिटामोल, विटामिन डी सहित पूरी लिस्ट

Aishwarya Awasthi

Sep 28,2024

53 दवाओं की क्वालिटी टेस्ट में फेल हुई है.

53 में से 5 दवा कंपनियों ने दी सफाई.

जांच की गई दवा उनके द्वारा नहीं बनाई गई हैं.

मार्केट में उनके नाम से नकली दवाइयां बेची जा रही हैं.

दवा कंपनी की सफाई के बाद 5 दवाओं को लिस्ट से हटाया गया है.

CDSCO टेस्ट में फेल 53 दवाएं फेल हुई हैं.

कैल्शियम,विटामिन D3,सप्लीमेंट्स,एंटी डायबिटीज की दवा,हाई ब्लड प्रेशर की दवा हैं.

क्लोनाजेपाम टैबलेट, डिक्लोफेनेक,एंब्रॉक्सोल,एंटी फंगल फ्लुकोनाजोल,मल्टी विटामिन,कैल्शियम की गोलियां फेल हुई हैं.

बड़ी कंपनियों की दवाएं हेटेरो ड्रग्स फेल.अल्केम लेबोरेट्रीज बनाती है दवा.

बड़ी कंपनियों की दवाएं हेटेरो ड्रग्स फेल.अल्केम लेबोरेट्रीज बनाती है दवा.

HAL भी बनाती है हेटेरो ड्रग्स.कर्नाटक एंटीबायोटिक्स एंड फार्मास्युटिकल्स.

पेट के इंफेक्शन की दवा मेट्रोनिडाजोल जांच में फेल.

मेट्रोनिडाजोल हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स लिमिटेड बनाती है.

टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स की शेलकाल टैबलेट्स भी जांच में फेल .

इसी साल अगस्त में 156 FDC दवाओं पर प्रतिबंध लगा.

FDC का इस्तेमाल बुखार, सर्दी, पेन किलर, एंटीबायोटिक्स के लिए.

FDC दवाओं में मौजूद तत्वों का कोई स्पष्ट चिकित्सा आधार नहीं.

सरकार ने बोला है-FDC के इस्तेमाल से इंसानों को गंभीर खतरा हो सकता है

FDC दवाएं अक्सर कॉकटेल ड्रग्स के रूप में जानी जाती हैं.

FDC: कई दवाओं को मिलाकर एक गोली बनाई जाती है.