घर में पैसों को चुंबक के जैसे खींचता है ये पौधा?

Aishwarya Awasthi

Sep 17,2024

मनी प्लांट को गुड लक प्लांट के रूप में जाना जाता है.

इसे घर में लगाने से धन की वृद्धि मानी जाती है.

मनी प्लांट का संबंध शुक्र ग्रह से जोड़ा जाता है.

घर की दक्षिण या दक्षिण-पूर्व दिशा मनी प्लांट लगाने के लिए सही मानी जाती है.

मनी प्लांट को चुराकर लगाने की मान्यता पूरी तरह गलत है.

इसे खरीदकर या लेकर सही तरीके से लगाना चाहिए.

मनी प्लांट को मिट्टी के गमले में लगाना अच्छा मानते हैं.

मनी प्लांट लगाने का धन वृद्धि से कोई सटीक प्रमाण नहीं है.

इसे सकारात्मक ऊर्जा और सजावट के लिए घर में लगाया जाता है.

मनी प्लांट की देखभाल नियमित रूप से करनी चाहिए.

सही दिशा और गमले में लगाने से इसका शुभ प्रभाव माना जाता है.