आपका फोन भी होता है Expire, यूं करें चेक
1 May 2024
Aishwarya Awasthi
May 01,2024
फोन एक्सपायर होता है सुनने में अजीब लगता है.
जी हां लेकिन सच है कि फोन एक टाइम के बाद होता है एक्सपायर.
MCX पर सोने का रेट करीब 550 रुपए बढ़ गया है.
फोन कब खरीदा है उस पर एक्सपायरी डेट निर्भर करती है.
फोन की एक्सपायरी डेट मैन्युफैक्चरिंग डेट पर निर्भर करती है.
हर ब्रांड की अपनी अलग एक्सपायरी डेट होती है.
अच्छी कंडीशन के साथ Apple फोन को 4 से 8 साल तक चलाएं.
सैमसंग के फोन आप 3 से 6 साल तक चला सकते हैं.
गूगल के फोन 3 से 5 साल में हो जाते हैं एक्सपायर.
अक्सर कंपनियां 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देती हैं,जो कि एक्सपायरी डेट होती है.
कंपनियां अपडेट लेटेस्ट os वर्जन के लिए रोलआउट करती हैं.
कंपनी की ओर से सिक्योरिटी अपडेट ना मिले तो फोन फिशिंग या हैकर्स की चपेट में आ सकता है.
फोन की एक्सपायरी डेट चेक करने के लिए endoflife.date वेबसाइट पर जाना होगा.
वेबसाइट पर जाकर एक्टिव स्पोर्ट, सिक्योरिटी अपडेट की जानकारी होती है.
नया सिक्योरिटी अपडेट ना होने पर व्हाट्सएप भी बंद हो जाएगा.
Thanks For Reading!
Next: 100% पढ़े-लिखे हैं इन 10 देश के लोग,कोई नहीं है अनपढ़
और खबरें देखें