हरा मनी प्लांट क्यों बार-बार सूखता है?जानें कारण

Aishwarya Awasthi

Dec 03,2024

मनी प्लांट को घर की ब्यूटी बढ़ाने के लिए खूब लगाते हैं.

कई वैराइटी के मनी प्लांट मार्केट में मौजूद हैं.

लेकिन तमाम देखभाल के बाद भी अक्सर ये पौधा सूख जाता है.

तो हम अब जानेंगे क्यों बार बार सूख जाता है मनी प्लांट.

अगर पौधा सूरज की सीधी धूप में रखा है तो सूखेगा.

अक्सर कम पानी देने से भी मनी प्लांट सूखता है.

सर्दी में कोहरा के प्रकोप के कारण भी सूखता है.

पौधे में जरूरत के हिसाब के खाद देना भी होता है जरूरी.

समय-समय पर कटिंग ना करना भी एक अहम कारण है.

पौधे की पत्तियों को पानी से साफ ना करना भी कारण हो सकता है.

(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: नौकरी वाले लोगों के लिए बेस्ट टैक्स सेविंग टिप्स, तुरंत Follow करें