मनी प्लांट को घर की ब्यूटी बढ़ाने के लिए खूब लगाते हैं.
कई वैराइटी के मनी प्लांट मार्केट में मौजूद हैं.
लेकिन तमाम देखभाल के बाद भी अक्सर ये पौधा सूख जाता है.
तो हम अब जानेंगे क्यों बार बार सूख जाता है मनी प्लांट.
अगर पौधा सूरज की सीधी धूप में रखा है तो सूखेगा.
अक्सर कम पानी देने से भी मनी प्लांट सूखता है.
सर्दी में कोहरा के प्रकोप के कारण भी सूखता है.
पौधे में जरूरत के हिसाब के खाद देना भी होता है जरूरी.
समय-समय पर कटिंग ना करना भी एक अहम कारण है.
पौधे की पत्तियों को पानी से साफ ना करना भी कारण हो सकता है.
(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!