कारखानों की छत पर गोल-गोल सा क्या घूमता है?

Aishwarya Awasthi

Nov 16,2024

कभी सोचा है कि फैक्ट्रियों की छत पर अक्सर स्टील जैसा क्या घूमता है.

असल में  कारखानों में इसको लगाना जरूरी होता है.

इस गोल गोल घूमने वाली चीच को टर्बो वेंटिलेटर कहा जाता है.

असल में ये टर्बो वेंटिलेटर वेंटिलेशन के लिए लगाया जाता है.

टर्बो वेंटिलेटर फैक्ट्री, मॉल्स, दुकानों, रेलवे स्टेशनों आदि पर लगाते हैं.

ये खास चीज फैक्ट्रियों की गर्म हवा को बाहर निकालता है.

असल में ये गर्म हवा को बाहर निकालता है और ठंडी हवा अंदर फेंकता है.

साथ ही ये नमी और बदबू को भी बाहर निकालने में मदद करता है.

खास बात ये है कि इससे बिजली की खपत भी नहीं होती है.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: 2024 के टॉप 8 IPO: लिस्टिंग डे पर निवेशकों पर हुई मुनाफे की बरसात!