एलोवेरा घर की हवा को शुद्ध करता है और ऑक्सीजन का स्तर बढ़ाता है.
एलोवेरा की पत्तियां त्वचा और बालों के लिए बेस्ट होती हैं.
एलोवेरा जेल छोटे घावों और जलन को ठीक करता है.
वजन कम करने के लिए भी मानते हैं इसको अच्छा.
इसको घर या बालकनी में रखना आसान है.
यह गर्मियों में वातावरण को ठंडा रखता है.
किचन गार्डन के लिए यह सबसे बेस्ट और उपयोगी पौधा है.
Feng Shui में इसे स्वास्थ्य और धनवृद्धि के लिए शुभ मानते हैं.
कम पानी और कम देखभाल में भी यह पौधा हरा रह सकता है.
घर को हरियाली और स्वास्थ्यप्रद बनाने के लिए इसको लगाएं.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!