जमकर दूध देने के लिए फेमस है ये गाय...

Aishwarya Awasthi

Mar 30,2024

गाय का पालन किसान सालों से कर रहे हैं.

खेती के अलावा पशु किसानों की आय का जरिया हैं.

यही कारण है कि वो दुधारू गाय को पालते हैं.

आज जानेंगे कौन सी एक गाय है जो किसानों की है पसंद.

जी हां ऐसी ही एक फेमस गाय है कांकरेज.

इस गाय के सींघ नुकीले होते हैं जो चोटिल कर सकते हैं.

कांकरेज गाय को गुजरात व राजस्थान में अधिक पालते हैं.

यह गाय एक ब्यात में करीब 1750 से 1800 लीटर दूध दे सकती है.

कांकरेज गाय प्रतिदिन 8 से 10 लीटर दूध आसानी से दे सकती है.

इसके दूध में 4.5 प्रतिशत फैट की मात्रा पाई जाती है.

अच्छी देखरेख से  ये रोज 15 लीटर तक दूध दे सकती है.

साथ ही इसका दूध आसानी से पच भी जाता है.

Thanks For Reading!

Next: खूबसूरत नजारों को आंखों में करना है कैद, तो जाएं नेपाल