कभी सुने हैं गूगल क्रोम के टॉप सीक्रेट फीचर्स,जानकर होंगे हैरान

Aishwarya Awasthi

Nov 16,2024

गूगल क्रोम दुनियाभर में खूब यूज किया जाता है.

हम क्रोम के कुछ सीक्रेट फीचर्स को आपको बताएंगे.

नया टैब खोलने के लिए "Ctrl + T" का इस्तेमाल करें.

टैब बंद करने के लिए "Ctrl + W" शॉर्टकट का यूज करें.

आखिरी बंद हुए टैब को वापस खोलने के लिए "Ctrl + Shift + T" यूज करें.

नया विंडो खोलने के लिए "Ctrl + N" शॉर्टकट काम का है.

इन्कॉग्निटो मोड में विंडो खोलने के लिए "Ctrl + Shift + N" काम आएगा.

कई टैब्स के बीच नेविगेट करने के लिए "Ctrl + Tab" या "Ctrl + Shift + Tab" काम आएगा.

इन्कॉग्निटो मोड में ब्राउज़िंग से हिस्ट्री, कुकीज, और कैश स्टोर नहीं होते.

जरूरी टैब्स को पिन करने के लिए टैब पर राइट-क्लिक करें और "Pin tab" चुनें.  

क्रोम का एड्रेस बार (Omnibox) सर्च बार के रूप में भी काम करता है.

क्रोम में बिल्ट-इन पासवर्ड मैनेजर से पासवर्ड को सेफ रखें.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: 40 के बाद बनेंगे करोड़पति,गांठ बांध लें 18X15X10 का फॉर्मूला