सोनिम XP3300 फोर्स दुनिया का सबसे मजबूत फोन है.
इसे 84 फुट की ऊंचाई से गिराया गया, और यह बिना किसी नुकसान के बच गया.
इस फोन को 2011 में लॉन्च किया गया था.
कंस्ट्रक्शन, माइनिंग और पब्लिक सेफ्टी के लिए डिज़ाइन किया गया.
फोन वाटरप्रूफ, डस्टप्रूफ और शॉकप्रूफ है.
2 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक सर्वाइव कर सकता है.
1750mAh की बैटरी 20 घंटे टॉक टाइम देती है.
इसमें 2MP का कैमरा और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है.
इसके बटन दस्ताने पहनकर भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं.
इसकी धूप में भी स्क्रीन आसानी से पढ़ी जा सकती है.
Thanks For Reading!