इजराइल का खेती करने का तरीका सबसे अलग है.
इजराइल की वर्टिकल फार्मिंग हर किसी को पसंद आ रही है.
जमीन की कमी होने पर ये खेती की जाती है.
वर्टिकल फार्मिंग दीवारों पर तक आसानी से करते हैं.
दीवारों पर गेहूं, चावल, जैसे अनाज और सब्जियां उगाते हैं.
इसमें छोटे पौधे एक गमलों में व्यवास्थित तरीके से लगाकर दीवार पर फिक्स करते हैं.
इस खेती में सिंचाई के लिए ड्रॉप इरिगेशन व्यवस्था होती है.
इसखास सिंचाई को कम्प्यूटर के जरिए नियंत्रित किया जाता है.
हालांकि थोड़ा विकसित पौधे ही दीवार पर लगाए जाते हैं.
इस खेती पर ध्वनिप्रदूषण का असर भी कम होता है.
Thanks For Reading!