अब कोई भी खास डेट नहीं होगी मिस,बस Instagram पर शेड्यूल करें मैसेज...कैसे

Aishwarya Awasthi

Jan 16,2025

इंस्टाग्राम में नए फीचर से मैसेज  अब शेड्यूल कर सकते हैं.

मैसेज शेड्यूलिंग फीचर फिलहाल सिर्फ टेक्स्ट मैसेज के लिए उपलब्ध था.

यूजर्स मैसेज को 29 दिन पहले तक शेड्यूल कर सकते हैं.

बर्थडे विश जैसे खास मौके पर मैसेज भेजना आसान हो सकता है.

शेड्यूल किए गए मैसेज पेंडिंग स्टेटस में दिखेंगे.

यूजर्स शेड्यूल मैसेज को एडिट या तुरंत भेज सकते हैं.

सेंड बटन को लंबे समय तक दबाकर शेड्यूलिंग शुरू कर सकेंगे.

कैलेंडर में डेट और टाइम चुनकर और शेड्यूल बटन पर टैप कर सकेंगे.

फोटो और वीडियो अभी केवल रियल-टाइम में भेजे जा सकते हैं.

मैसेज शेड्यूलिंग के लिए ऐप को अपडेट करना जरूरी है.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: PNB में खाता है? तुरंत निपटाएं ये काम,वरना अकाउंट ना हो जाए बंद…