ट्रेन से रात को करते हैं ट्रेवल, तो इन 7 रूल्स की बांध लें गांठ

Aishwarya Awasthi

Nov 16,2024

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की रात को लेकर कुछ रूल बनाए हैं.

ट्रेन में नींद को ध्यान में रखते हुए कुछ खास नियम बनाए गए हैं.

कुछ ऐसे रूल्स हैं जिनका पालन करना सभी यात्रियों के लिए जरूरी है.

ट्रेन में बिना ईयरफोन के तेज आवाज में संगीत सुनना सख्त मना है.

रात 10 बजे के बाद ग्रुप में तेज बात भी करना मना है.

रात 10 बजे के बाद केवल नाइटलाइट को छोड़कर कोई लाइट नहीं जला सकते हैं.

सीट, डिब्बे या कोच में जोर से फोन पर बात नहीं कर सकते हैं.

रात 10 बजे के बाद खाने-पीने की सेवा बंद हो जाती हैं.

रात में टीटीई (ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर) टिकट की जांच नहीं कर सकते.

रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक मिडिल बर्थ अपनी सीट बंद ही रख सकता है.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: पेट्रोलपंप से फ्यूल डलवाते समय रहें अलर्ड,नहीं तो हो जाएगा फ्रॉड!