फूलों से भर जाएगा चंपा, फॉलो करें ये Tips

Aishwarya Awasthi

Apr 20,2024

चंपा को घरों में लोग लगाना खूब पसंद करते हैं.

5 पंखुड़ी वाले चंपा के पौधे को केयर चाहिए होती है.

चंपा का फूल दिन और रात दोनों समय खुशबू देता है.

खूब फूल लाने के लिए पौधे को करीब 6-8 घंटे सूर्य की रोशनी चाहिए होती है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

अच्छी ग्रोथ के लिए मिट्टी में ताजा गोबर,कोम्पोस्ट  खाद मिक्स करें.

इस पौधे को नियमित रूप से जरूरत के हिसाब से पानी दें.

नम मिट्टी में कभी भी पौधे में पानी नहीं देना चाहिए.

फूल लाने के लिए टाइम टू टाइम कटाई भी जरूरी है.

चंपा के पौधे को खरपतवार से भी दूर रखना जरूरी है.

सूखी पत्ती और फूलों को पौधे से जरूर ही हटाएं.

Thanks For Reading!

Next: EPFO के इस बड़े और बेनेफिट वाले ऐलान को जानते हैं?