किसके लिए जरूर है टर्म इंश्योरेंस, जानें इसके फायदे!
Aishwarya Awasthi
Apr 01,2024
हर कोई अपने भविष्य को सेफ रखना चाहता है.
भविष्य को सेफ करने के लिए टर्म इंश्योरेंस प्लान अच्छा मानते हैं.
यह फ्यूचर की सेफ्टी और सिक्योरिटी सुनिश्चित करता ही है.
खास ये है कि इसमें प्रीमियम का भी लोड कम होता है.
टर्म इंश्योरेंस प्लान से टैक्स सेविंग समेत कई अन्य फायदे भी होते हैं.
सामान्य लाइफ इंश्योरेंस प्लान के मुकाबले इसका प्रीमियम कम होता है.
ये प्लान 10 साल के टेन्योर से शुरू हो जाते हैं.
अगर होम लोन आदि ले रखा है और भविष्य में कुछ हो जाए.
तो फिर होम लोन के अमाउंट और उसके बचे टेन्योर से बड़ा टर्म प्लान रखते हैं.
टर्म इंश्योरेंस अधिक उम्र तक कवर प्रदान करते हैं.
खास ये है कि सामान्य इंश्योरेंस की तरह नहीं बढ़ता प्रीमियम.
इनकम टैक्स में भी इसके जरिए आप टैक्स बचा सकते है.
Thanks For Reading!
Next: अच्छे मुनाफे के लिए उगाएं लहसुन की ये 5 वैराइटी, जानें नाम
और खबरें देखें