गांव में कमाई कराएंगे ये तीन तरह के पक्षी,बढ़िया मुनाफा देंगे ये Tips

Aishwarya Awasthi

Dec 01,2024

किसान खेती के साथ पशुपालन करते हैं.

लेकिन अब पशुपालन के साथ पक्षीपालन भी फायदा दे सकता है.

जी हां मुर्गी, बत्तख और बटेर पालकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.

पक्षी पालन से अंडे और मांस दोनों बेचकर लाभ कमा सकते हैं.

मुर्गी पालन: 16-18 हफ्तों में मुर्गियां अंडे देना शुरू कर देती हैं. मीट और अंडों की बाजार में अच्छी मांग रहती है.

बत्तख पालन: बत्तख एक साल में लगभग 300 अंडे देती है. बत्तख को चावल, मक्का और घोंघे खिलाए जा सकते हैं.

बटेर पालन:   बटेर 45 दिनों में अंडे देना शुरू कर देती है. सर्दियों में बटेर के मांस की अधिक मांग रहती है.

पक्षियों की सेहत का ध्यान रखने के लिए नियमित वेटरनरी जांच कराना जरूरी है.

पक्षियों के आवास में साफ-सफाई बनाए रखें.

पक्षी पालन शुरू करने से पहले संबंधित सारी जानकारी लें.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: धांसू है SIP का ये फार्मूला, इन्वेस्टमेंट प्लान समझ लिया तो बरसेंगे पैसे!