क्रासुला के पौधा को जेड ट्री भी कहा जाता है.
वास्तु के अनुसार इसको लगाना शुभ माना जाता है.
यह पौधा आर्थिक उन्नति के लिए फायदेमंद माना जाता है.
क्रासुला को पैसे के आकर्षण के लिए जाना जाता है.
इसे घर के प्रवेश द्वार के दाहिनी दिशा में रखना चाहिए.
वर्कप्लेस पर इस पौधे को दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें.
वर्कप्लेस पर यह सकारात्मक माहौल और बेहतर कार्य प्रदर्शन में मदद करता है.
क्रासुला को 2-3 दिन में एक बार पानी देना काफी होता है.
इसे छोटे गमले में भी आसानी से उगाया जा सकता है.
इस पौधे को हमेशा तेज धूप से दूर ही रखना चाहिए.
Thanks For Reading!