99%  लोगों को नहीं होगा पता,कहां हरी नहीं नीली है ट्रैफिक लाइट?

Aishwarya Awasthi

Jan 05,2025

जापान में ट्रैफिक लाइटें नीली भी होती हैं.

यह नीला रंग असल में हरे रंग का गहरा शेड है.

जापानी भाषा में नीला और हरा दोनों के लिए "एओ" शब्द का यूज होता है.

ट्रैफिक लाइटें पहली बार लगाने पर "एओ" का मतलब "जाओ" था.

समय के साथ हरे रंग के लिए "मिडोरी" शब्द यूज होने लगा.

पुराने दस्तावेजों में "एओ" शब्द हरे रंग के लिए जुड़ा रहा.

बाद में हरे और नीले के बीच का रंग ट्रैफिक लाइट के लिए चुना गया.

यह रंग जापानी ट्रैफिक लाइटों को विशिष्ट बनाता है.

99% लोग जापानी नीली लाइट के बारे में नहीं जानते.

यह नीला रंग तकनीकी रूप से हरा ही माना जाता है.

जापान में सिर्फ 4 प्रमुख रंग, काला, सफेद, लाल और नीला के लिए ही शब्द बने थे.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: कितने प्रकार के हैं Debit Card? जानें स्पेशल Details