कानपुर: कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की कोशिश, ट्रैक पर मिले गैस सिलेंडर और बम

Aishwarya Awasthi

Sep 09,2024

कानपुर में ट्रेन को एलपीजी गैस सिलेंडर और पैट्रोल से उड़ाने की साजिश की गई.

RPF को रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर, पेट्रोल बम मिला है.

ये साजिश किसने की है इसकी छानबीन की जा रही है.

शिवराजपुर - प्रयागराज से भिवानी को जाने वाली कालिंदी एक्सप्रेस के साथ बड़ा हादसा होने से बचा.

कानपुर के मुडेरी गांव के पास क्रॉसिंग संख्या 43c के पास की घटना है.

गैस सिलेंडर से ट्रेन के टकराने के बाद रेलवे ड्राइवर ने RPF को सूचना दी थी.

सूचना के बाद तकरीबन 20 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही.

इस मामले को गंभीरता से देखते हुए रेलवे ने केस दर्ज करके जांच शुरू की.

मौके से बरामद पेट्रोल पंप एलपीजी गैस सिलेंडर को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया.

Thanks For Reading!

Next: धांसू स्कीम: ₹10 लाख की TD पर 5 साल में कितना मुनाफा? जानें गणित