गुलाब की जड़ में डालें बस ये खाद,फूल की नहीं होगी कमी

Aishwarya Awasthi

Mar 20,2024

गुलाब का पौधा सालभर फूल देने के लिए फेमस है.

गुलाब के पौधे में अक्सर फूल आना बंद हो जाते हैं.

हालांकि कुछ खाद से गुलाब पर खूब फूल आ सकते हैं.

गुलाब के लिए अच्छी मिट्टी के अलावा खाद बहुत जरूरी है.

नाइट्रोजन(N) वाली खाद गुलाब के लिए बहुत जरूरी है.

फॉस्‍फोरस(P) पौधे की जड़ों के विकास के लिए जरूरी होता है.

पोटैशियम(K) की, जो फूलों के निर्माण के लिए आवश्‍यक है.

इसके अलावा आप ऑर्गेनिक खाद का इस्‍तेमाल करें.

इन तीन प्रमुख मैक्रोन्यूट्रिएंट्स को खाद के रूप में डालें.

खाद डालने के बाद गुलाब को तेज धूप से दूर ही रखें.

Thanks For Reading!

Next: ₹12,000 सस्ता हुआ Google Pixel फोन, Flipkart पर है जबरदस्त ऑफर