तगड़ी कमाई चाहिए? तो जनवरी में करें इन चीजों की खेती...

Aishwarya Awasthi

Jan 11,2025

हर फसल की पैदावार का अपना महीना और मौसम होता है.

कुछ फसलें केवल मौसम के हिसाब से ही की जाती है.

तो जानेंगे जनवरी में किन फसलों की खेती की जा सकती है.

मटर की खेती के लिए ये महीना अच्छा मानते हैं.

टमाटर को जनवरी में किसान उगा सकते हैं.

पालक की पैदावार अच्छा मुनाफा देने का करेगी काम.

खीरा की फसल भी फायदा पहुंचा सकती है.

भिंडी को भी इस लिस्ट में आप कर सकते हैं शामिल.

प्याज और लहसुन को अच्छा अच्छा साबित हो सकता है.

धनिया की खेती किसानों के लिए अच्छी होती है. 

खेती से पहले अपनी क्षेत्रीय मिट्टी और जलवायु के अनुसार कृषि विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें .

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: 5 लाख बनेंगे 10 लाख! पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम बरसाएगी पैसा